सुप्रिम कोर्ट के एडवोकेट श्री आर.के.शर्मा की इस पुस्तक में 194 पृष्ठ हैं। यह पुस्तक बिहार के पूर्व मुख्य न्यायधीश, जस्टिस नागेन्द्र राय द्वारा अनुमोदित (Foreword) है। इस पुस्तक में 70 प्रश्नोत्तर के अलावा भारतीय दण्ड संहिता (IPC,) का कम्पलीट चार्ट एवं उसका संक्षिप्त ब्यौरा व सामग्री (Material) दी हुई है| अन्य प्रश्न जैसे-

1.क्‍या मर्द के साथ भी बलात्कार होना माना जा सकता है? कैसे?
2. शादी के तुरंत बाद पति की आधी सम्पत्ति पत्नी को चले जाने का नया कानून क्या है?
3. क्‍या NRI को विदेश में सुनाया तलाक का फैंसला भारत में मान्य है?
4 15 साल के लड़के से 17 वर्षीय लड़की गर्भवती होने पर क्या कानूनी केस बनेगा?
५ उच्च जाति का पति एवं SC/ST पत्नी से पैदा हुई संतान, क्या SC/ST का लाभ ले सकती है?
6. जब पुलिस किसी घटना को अपनी कार्य सीमा से बाहर का बताकर टाले तो क्या करें?
7. यदि मुकदमा दायर करने की समय सीमा निकल जाये तो क्‍या करें?
8. संगैह एवं असंगैह और जमानतीय एवं अजामनतीय अपराधों में क्या अंतर होता है
9. भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण एवं मुख्य धाराएं कौन सी है ?
10.मुस्लिम कानून की विस्तृत जानकारियां बताएं।

These questions are enquired by public,there of answers in detail are available in Kanoon Coverage

सर, पुलिस कई बार, किसी घटना को अपने कार्य क्षेत्र की सीमा के बाहर का बता कर कार्यवाही करने से मना कर देती है, ऐसे में क्‍या करें?
Sir, Usually Indian Police tries to get rid of taking action in any incident making the lame excuse of denial of commission of the incident within their Jurisdiction, What is the alternative of this prevention?

NRI दम्पत्ति के तलाक के मामले में विदेश में सुनाया हुआ फैंसला, कया भारत में मान्य है?
Is the Judgement pronounced in the court of foriegn country regarding the divorce of NRI is valid/tenable in India?

यदि मुकदमा दायर करने की समय सीमा निकल जाये, तो मुक़दमे पर क्‍या प्रभाव पड़ता है?
What affect is it poured upon a case, if the time limitation to establish a case in the courtis over?

रेड या तलाशी का क्या तरीका होना चाहिए ?
Can Mumbai Police carry search raid upon any place in Delhi ?

धारा 107 की कार्यवाही क्या होती है ?
What is the proceeding of Cr.P.C. 107 ?

कानून और नीति में क्या अन्तर है? कौन अधिक श्रेष्ठ है ?
How would you distinguish Law from Ethics ?

सर, ‘मै एक ऐसे व्यक्ति को जानता हूँ, जिसने अपनी पहली शादी के तलाक के जजमेंट की तारीख से 10 दिन पहले ही दूसरी शादी कर ली |” क्‍या उसकी शादी वैद्य है ?
Sir, ‘I Know a person who got re-married 10 days before of declaration of the Divorce Decree of the Court.’  Is that marriage valid ?

क्या कोई किसी सम्पति पर हपना हक होने के सन्‍देह पर उसे बिकने से रोक सकता है?
Can Someone stop the property to be sold out on the basis of apprehension of his right vested in?

क्या एफ.आई.आर. में नाम ना होने के बावाजूद भी अदालत किसी को अभियुक्त बना सकती हैं?
Can a court level the charge upon a person despite the FIR does not have inclusion of his/her name?

क्या हम राजस्थान के अपराधिक मुकदमें को हरियाणा या दिल्‍ली में ट्रांसफर करा सकते हैं?
Can we get a criminal case transferred to Hariyana or Delhi from Rajasthan?

क्या सुप्रिम कोर्ट अपने फैसले को बदल सकता है?
Can the Supreme Court set-a-side the Judgement pronounced by itself ?

अदालत सजा क्यों देती हैं? इससे क्या उदेश्य पूरा होता है?
Why does a court declare the punishment? What purpose does it solve?

यदि अनजाने में अपराध हो जाए, क्‍या तब भी सजा मिलती है?
Is anyone punished even then he may have made a crime with no intention or unknowingly ?

किस बात को अदालत की अवमानना या अपमान माना जाता है?
What action can be considered a contempt of court ?

क्या कोई पुलिस मैन किसी अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए किसी अन्य के घर का दरवाजा या खिड़की तोड़ सकता है?
Can a policeman break out a window or door of a house of another person in subject to make arrest of an accused ?

सर, राज्यों के लोगों को अपने संबधित अधिकारियों एवं राजनेताओ के पते या फोन नं० नहीं मिलते, वे उनसे कैसे बात करें ?
Sir, How can people of other states procure names and address of their concerning officers at the time of need to talk to them ?

विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) कौन होता है, इनकी क्‍या पावर होती हैं ?
Who is Special Police Officer? What powers do they have ?

अन्ना जी व अरविन्द कंजरीवाल को मयूर विहार क॑ फ्लैट से निकलते समय पुलिस ने किस अपराध की धारा मे गिरफ्तार किया था?
Under what sections of IPC had Delhi Police made arrest Anna and Arvind Kejriwal while they coming out of a flate in Mayur Vihar ?

यदि मुकदमें का पक्षकार मर जाये, तो उसकी ओर से कौन अपील दायर कर सकता है?
Who can move an appeal in case of death of case party ?

भ्रष्टाचार  रोकना कैसे संभव है ?
What suggestions do you have to curve the Corruption ?

मुम्बई में अभी कुछ दिन पहले एक 15 वर्षीय छात्रा 6 महीने की गर्भवती हो गई थी, उसका साथी भी 17 वर्षीय छात्र था, उस पर क्या केस चलेगा?
Somedays back in Mumbai, a fifteen years girl was pregnant for six months. Her partner was a seventeen years student. Under what sections and with what allegations he will be prosecuted ?

जमानतीय अपराध और अजामनीय अपराध में क्‍या फर्क होता है?
What is the difference between bailable and non-bailable offence ?

यदि कोई अदालत के काम में बाघा ना डाले, शान्त भी रहे, क्‍या अदालत तब भी अवमानना  का चार्ज लगा सकती है ?
If anyone makes no any obstacle in court proceeding, and maintains peace and tranquility, can a court even though impose a contempt of court upon someone ?

संज्ञेय एवं असंज्ञेय अपराध में क्या अन्तर होता है ?
What is difference between cognizable and non- congnizable offence ?

सर, नोटिस और नोटिफिकेशन में क्‍या फर्क होता है?
How would you distinguish Notice from Notification ?

पुलिस पंचनामा क्या होता है ?
What is Seizure List (Punchnama) prepared by Police ?

गैर सरकारी संस्था एन.जी.ओ. क्‍या होती है? क्‍या इन्हें सरकारी पावर प्राप्त होती हैं?
What is NGO (Non Governmental Organization) ? Is it empowered by the Government ?

क्या कोई एन.जी.ओ. किसी मामले में किसी पक्षकार को समन Issue कर सकती है?
Can a NGO issue a summon to a party in any matter ?

एन.जी.ओ. कैसे बनाई जाती है? क्या इसके कुछ नियम कानून होते हैं ?
How is NGO formed ? Is it constituted with some regulations ?

क्या भारत सरकार संविधान के मौलिक अधिकारों से हटकर कानून बना सकती हैं?
Can the Indian Government make a Law, jumping over the Constitution of the country ?

क्‍या पुलिस गवाह से उसके द्वारा दिये बयान पर हस्ताक्षर करवा सकती है?
Can the Police compel a witness to make signature on the statement made by him ?

सर, यदि पासपोर्ट में नाम की स्पेलिंग गलत हो जाये तो, उसे ठीक कराने का क्या तरीका होता है?
Sir, What is the Procedure of making correction in spelling of name mentioned in passport ?

यदि कोई एक पासपोर्ट के होते हुए दूसरा पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई कर दे, तो क्या होगां’ ?
What action would be taken against the person who may apply for another passport inspite of having one valid passport already ?

महिलाओं के प्रति घरेलु हिंसा से बचाव के कानून का अंग्रेजी में क्या नाम है? यह कब बना था ? इसका डिटेल बताएं ?
What is full form of an abbreviation P W.D.V.A. Law ? (Protection of Woman from Domestic Violence Act)

घरेलु हिंसा से बचाव एक्ट 2005 कानून के अन्तर्गत कौन-कौन पीड़ित महिलाओ की मदद कर सकते हैं ?
Which agencies can provide help to victimised women under the Law of, Protection of Women from Domestic Violence Act 2005 ?

दहेज की प्रताडना में आई.पी.सी. की धारा 498ए के मामले के कानूज में पीडित महिला को किस प्रकार की सहायता मिल सकती है? धारा 5 के अनुसार पुलिस अधिकारी, सेवा प्रदाता या संरक्षण अधिकारी की क्या ड्यूटी बनती है?
What kind of help can be provided to the woman being victimised under sec. 498A of IPC ? What are the duties of respectively Police Officer, Service Provider and Patronise Officer under sec. 5?

घरेलु हिंसा अथवा दहेज के लिए मारपीट (498ए) के मामले में कब एक एन.जी. ओ. की हैसियत पुलिस या मजिस्ट्रेट के समान होती है?
When the status of a NGO during domestic violence or in the case of 498A is equilant of Police Officer or a Magistrate ?

कमाई के पर्याप्त साधन होने के बावाजूद भी क्या कोई स्त्री भरण पोषण (खर्चापानी) की माँग कर सकती है?
Can a woman claim for maintenance inspite of having sufficient means of earning ?

अदालत में ये किस आधार पर यह तय किया जाता है, कि पत्नी भरण पोषण (खर्चा पानी) कितना दिया जाए ?
On what basis is a alimony of a women decided ?

क्या, पत्नि के भरणपोषण (खर्चा पानी) के लिए पति की तनख्वाह को कुर्क किया जा सकता हैं ?
Can the salary of a husband be attached for the maintenance of the wife ?

क्या आपसी सहमति से तलाक के बाद भी पत्नी भरण पोषण (खर्चा पानी) माँग सकती है ?
Is the right of maintenance vested with the wife even after the divorce decree on mutual consent ?

कोई अपनी बीमारी से परेशान होकर, किसी अन्य आदमी से अपनी हत्या करने को कहता है, यदि वह व्यक्ति उसकी इच्छा पूरी करने के लिए उसकी हत्या कर दे तो क्‍या केस बनेगा?
If someone on being frustrated from his illness asks another someone for killing himself and he kills him as per his will, with what alligation he will be charged?

कानून में ‘अपराध करना’ और ‘अपराध का मकसद’ क्या होता है ? और सजा सुनाने में इनका क्या महत्व होता है ?
What is the meaning of ‘Actus Reus’ and ‘Mens Rea’ differentely ? What is the significance of these terms ?

अदालते फैंसला किस आधार पर सुनाती हैं?
What is Ratio Decidendi in Law ?

शादी के समय स्त्री धन क्‍या होता है? क्‍या पत्ति पत्नि का स्त्रीधन ले सकता है?
What is Istri Dhan during celebration of marriage ?

यदि कोई पति अपनी पत्नी के स्त्रीधन को बेईमानी से हड़प करता है ,तो क्या होगा ?
If someone grabs the istridhan of his wife dishonestly, under what section of IPC the husband will be charged ?

यदि पति उच्च जाति का है, और पत्नी एससी.या एस टी जाति की है, तो क्या उनकी संतान एससी.या एस टी को मिलने वाला लाभ ले सकती है ?
If a husband belongs to higher caste whereas his wife belongs to SC or ST.Can the children of the above said spouse gain the benefit of that of SC or ST ?

सर, क्या महिला उत्पीडन 498A के सभी मामले सच्चे होते है?
Sir, Are all the matters of violence against woman under section 498A true and fair ?

भ्रष्ट जजों पर कया कार्यवाही होती ऐै? और कैसे होती है?
Is there no provision available in Law for taking action against corrupt Judges ?

मुस्लिम कानून का आधार क्या हैं? मुस्लिम कानून कैसे बना ?
What is the base of Muslim Law ?

मुस्लिम कानून में कुरान, सुनना एवं अअहदीस, इज्मा और क्यास शब्दों का क्‍या महत्व है ?
What is the significance of these terms Quran, Sunna, Ahdish, Izma and Quas differentely in Muslim Law?

क्या मुस्लिम कानून के फैंसले में रूढ़ी अथवा परम्परा का महत्व होता है ?
Are the custom and tradition put an importance in respect of Judgement under Muslim Law ?

हमने सुना है, शिया मुस्लिम रोज नई शादी कर सकते हैं, यह सच है ? कैसे ?
We have learned that a Shiya Muslim can get a new married everyday. Is it true ? How ?

मुत्ता विवाह कब मान्य माना जाता है ? क्‍या मुत्ता में 1000 बीवियाँ भी रख सकते हैं?
When Muta Marriage considered valid ?

मुत्ता विवाह समाप्त कैसे होता है ?
How Muta Marriage is quashed or liquidated ?

क्या मुत्ता विवाह के बारे में कुछ और बताना चाहेंगे ?
Would you tell some more about Muta Marriage ?

निकाह एवं मुत्ता विवाह में क्‍या फर्क होता है ?
What is difference between Niqaha and Muta Marriage ?

मुस्लिम कानून में इद्दत क्या होती है ?
What is Iddat in Islamic Law ?

मुस्लिम लॉ में इन शब्दों का क्या अर्थ होता है ?
What is the meaning of these words in Muslim Law ?

क्या मुसलमानों में भी वर्ग होते हैं ?
Are there differenet kinds even in Muslims ?

क्या शिया मुस्लिमों में भी अलग-अलग वर्ग होते है ?
Are there different branches in Shiya Muslims ?

शिया और सुन्नियों में विवाह के सम्बंध में क्या  अंतर है ?
What is the difference regarding marriage performed in Shiya and Sunni differently ?

क्या यह सच है, कि भारत के हिन्दूओं में भी सम्पति बंटवारे मे अलग तरह के कानून लागू होते हैं?
Is this true that there are two different kinds of prevailings regarding distribution of property in the Hindues of India

कोई हिन्दू अपनी साझा सम्पति का बंटवारा किस किस तरह कर सकता है?
When and how a Hindu can do the division of a Joint Property ?

किन-किन परिस्थितियों में कोई हिन्दू अपनी साझा सम्पत्ति का बंटवारा दुबारा करा सकता है?
In what circumstances can a Hindu Claim to make re- division of a Joint Property ?

मुस्लिम लोगों में कितनी तरह से तलाक हो सकता है?
How many kinds of ‘Talaque’ procedures accustomed in muslims?

मुस्लिम कानून में हिजानत क्या होती है?
What is Hizanatin Muslim Law ?

लोकपाल व्यवस्था किस देश की देन है?
Which country does the Lokpal System belong to ?

ध्यान दें! क्या आप जानते हैं? इस प्रश्न के उत्तर से आप कानून के ज्ञाता बन सकते है?
अथवा
क्या आप भारतीय संविधान का अति संक्षेप रूप दिखा सकते हैं?
Can you narrate the Constitution of India in very Nut-Shell ?

सर, आपराधिक कानून या भारतीय दंड सहिता को (IPC) कैसे आसानी से समझा जा सकता है ?
Sir, How can we understand Criminal Law or IPC easily ?Would you give easy way for same ?