सुप्रिम कोर्ट के एडवोकेट श्री आर.के.शर्मा की इस पुस्तक में 222 पृष्ठ हैं। यह पुस्तक जस्टिस एस. एन. ढींगरा द्वारा अनुमोदित (Foreword) है। इस पुस्तक में 140 प्रश्नोत्तर के साथ हजारों सामान्य कानूनी जानकारियां हैं। जैसे-

1. कैसे फंस जाता है, एक बेगुनाह भी पॉक्सो जुर्म में?
2. बच्चे की पिटाई पर कौन सा कानून स्कूल टीचर को बचा सकता है?
3. स्कूल व कॉलेज में रैगिंग के विरूद्ध क्या कानून है?
4. जमानत लेना कैसे आसान हो सकता है, और जमानत का विरोध कैसे कर सकते है?
5 मुकद्दमे में फंसे आदमी को क्या करना चाहिए?
6. नये कानून के अन्तर्गत ‘बच्चे को छूने मात्र से अपराध और सजा 5 से 7 वर्ष, जानिये कैसे?
7. क्‍या लाई-डिटेक्टर अथवा पोलिग्राफ टैस्ट अदालत के फेंसले को प्रभावित कर सकता है?
8 क्‍या टेलिफोन पर सूचना देकर एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा सकती है?
9. क्‍या लोक अदालत के फैसले के विरूद्ध अपील की जा सकती है?

These questions are enquired by public,there of answers in detail are available in Kanoon Coverage

पॉक्सो कानून से सावधान ! पॉक्सों कानून में फंसा आरोपी पानी तक नहीं मांगता, इसमें कोई दलील नहीं चलती है, कैसे? ( पूरा कानून ध्यान से पढें )
Beaware of POCSO Act! Nothing left for future of a accused, if he is trapped under POCSO Law. Thereafter no reply, no defence becomes acceptable some; know; How? (Read the whole carefully)

हम ऐसा क्‍यों कह सकते हैं, कि “ऐसी धारा का आरोप लगने से मौत अच्छी ”, कैसे? (धारा-5)
How can we say that “better to die than being accused under the POCSO Act?

“बच्चे को छूने मात्र से अपराध, और सजा 5 से 7 वर्ष।’ जानिये कैसे?
How can someone be punished for 5-7 years under POCSO Act, just for inappropriately touching a child?

‘सीटी बजाने पर भी तीन साल की जेल व जुर्माना हो सकता है’ कैसे? (थारा-11)
Whistling can be enough for 3 years Jail and under POCSO Law. How it is?

‘नंगे बच्चे की फोटो लेना’ भी 5 साल की जेल कैसे करा सकता है?
How can clicking a nude picture of a child send a person Jail for 5 years ?

पॉक्सों में कैसे फँस सकता है, एक बेगुनाह भी लम्बी जेल की सलाखों में? पूरा पढ़े
How can even an innocent be thrown for a long time in jail under the POCSO Act ?

ध्यान दें! पॉक्सों की यह धारा अति संवेदनशील होने के कारण कैसे एक बेगुनहा को भी फसंवा सकती है?
Note; how can this section under the POCSO Act, because of being very sensitive, lead to an accusation even on an innocent?

पॉक्सों की यह धारा पुलिस की मनमानी पर केसे अंकुश लगाती हे? (धारा-19 )
How does section 19 of the POCSO Act limit the power of the Police?

पॉक्सो में बचाव करने या पॉक्सो एक्ट में एक दम सही बचने का क्या तरीका है ?How can one make his good defence in POSCO Act ?

पॉक्सो कानून में अस्पताल कर्मचारी व होटल कर्मचारी अथवा किसी भी संस्था/कम्पनी के मालिक अथवा मैनेजर को भी जेल जाना पड़ सकता है?
Under what conditions can an employee of Media, Hotel,Hospital or even the power of a company or institution be sent to Jail, under POCSO Law?

जानभूझकर झूठी शिकायत या सूचना देने पर सज़ा का क्या प्रवाधान है ?(धारा 22)
What are the provision of punishment in case of perjury and wrong Information under POSCO ?

पास्को कानून में मीडिया पर क्या अंकुष है ?
How does POCSO Law curtail the power of media, while covering the news of crime under POSCO or What are the restrictions on Media under the POCSO Law?

पॉक्सो कानून में शिकायतकर्त्ता बच्चा कैसे VIP की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए?
How is a child who has made a complaint under the POCSO Law treated like a VIP?

पूछताछ के समय बच्चे के क्‍या विशेषाधिकार होते हैं? (धारा-26)
What are the privileges of a child complainant during investigation? (Section 26)

पॉक्सो कानून में शिकायती बच्चे द्वारा मात्र आरोप लगाना ही काफी है। अभियुक्त को ही अपनी बेगुनाही साबित करनी पड़ती है, अन्यथा दोषी माना
जाऐगा। क्या आप इसका भयानक रूप जानना चाहते हैं?
Do you know that Mere allegations against an accused lebeled by a child complainant are held sufficient? The onus of proving Innocence has to be borne by the accused, otherwise he will be held guilty. How ?

POCSO में जमानत एयं Bond जमा करने का क्‍या प्रावधान होता है?(धारा-31)
What is the Provision of Bail a furnishing a Bond under POCSO Act ?

पॉक्सो कानून में पुलिस, वकील एवम अदालत को कैसे शिकायती बच्चो की मर्जी पर निर्भर रहकर काम करना पड़ता है ?
How are Police, Lawyer and Court all compelled to the will of child complainant, during trial Proceeding ?

कोर्ट में बच्चे की गवाही का क्या तरीका है ?
What is the Procedure of deposition of a child in Court under the POCSO Law (Sec-33)

किसी बच्चे द्वारा POCSO का अपराध करने पर क्या प्रक्रिया प्रयोग की जाएंगी?(धारा-34)
What is the legal procedure is adopted when crime of POCSO is committed by minor ?(Sec-34)

पॉक्सो कानून में बच्चे की गवाही एवं जल्दी सुनवाई के विषय में क्या प्रावधान है? (धारा-35)
What are the provisions of child deposition and fast/quick trial under the POCSO Act?(Sec-35)

क्या आप जानते हैं, गवाही के समय बच्चा अभियुक्त को नहीं देखेगा?( धारा-36 )
Do you know that, there should be no eye contact between the complainant child and the accused during deposoition in the POCSO Court ? (Sec-36)

यदि कोई भारतीय पुरुष देश में ही दूसरे राज्य की लडकी से शादी करके उसे छोड़ दे, तो क्या लड़की अपने पैतृक शहर में मुकदमा डाल सकती है ?
If an Indian man marries a woman of a different State in the country and then leaves her,can she file a case at her paternal city/State ?

यदि कोई NRI भारत की किसी लडकी से शादी करके विदेश ले जाकर उसे तंग करे, मारे-पीटे या सताए तो क्या उस पति पर भारत में केस चल सकता है ?Can a NRI Husband be prosecuted in India,for harasssing his Indian wife,abroad after getting married in India?

सर, हमारी कालोनी में टॉप फ्लोर पर सबकी पानी की टंकियाँ रखी हैं, गर्मी के कारण पानी की शॉर्टेज होती है, इसलिए टंकियों से पानी चोरी हो जाता हैं।
हमारे पड़ोस की एक महिला ने पानी की टंकी से बिजली का नंगा तार बांध दिया,ताकि पानी चोरी करने वाले को करंट लगे। कुछ दिन पहले, एक लड़के ने पानी चोरी करने की कोशिश की, जिसके कारण नंगा तार लडके से लिपट गया और लड़के की मृत्यु हो गई। पुलिस ने टंकी वालो को गिरफ्तार भी नहीं किया। क्‍यों ?
sir. In our colony, at the top of Buildings, water tanks of all residents are kept. To prevent the theft of water from the water tank, a owner Lady insulated alive electric wire on her water tank. Some days later, a neighbour tried to steal water lurkingly from her tank. He got electrocuted and died at the spot. But the Police did not make arrest of the lady Why?

सर. हमारे पडोस में एक लड़का लड़की प्यार करते थे। लड़की के माता-पिता ने अपनी लडकी की उस लड॒के से शादी करने को मना कर दिया, तो लडके ने जहर खाकर आत्म हत्या कर ली। उस लड़के ने अपने द्वारा छोडे, एक लिखे नोट में लड़की एवं उसके माता पिता को अपनी आत्म-हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। उस नोट के आधार पर पुलिस ने आत्म-हत्या के उकसाने का केस ( FIR) लड़की के माता-पिता के विरुद्ध रजिस्टर्ड कर लिया है।कानून में इसका क्या पहलु है ?
In our neighbourhood, a Boy and a girl loved each other, Upon refusal of marriage, made by the Parents of the girl, the boy committed suicide and left a note alleging parents of the girl for suicide. Police registered an FIR of abetment of suicide and arrested the parents. What is the legal aspect of this case ?

यदि बचाव पक्ष के वकील ने दावेदार पक्ष ( Prosecution Party) द्वारा दिये बयान एवं क्रास के समय आत्म रक्षा की बात ना उठाई हो, बल्कि अभियुक्त
पक्ष के द्वारा दिये धारा-313 के बयानों के समय पर भी आत्म-रक्षा का लाभ ना माँगा हों, तो क्या बचाव पक्ष का वकील फाईनल जिरह के समय अपने
मुवक्किल के लिए आत्म-रक्षा का बचाव माँग सकता है?
Can a defence lawyer make request to the court for the benefit of self defence for his client during final argument despite that he did not raise it during examination-in-Chief or Cross Examination made by the Prosecution, and not even when he made argument and while his client gave statement under Section 313,Cr.P.C.?

मैं एक 19 वर्षीय युवती हूँ। 5 साल पहले नासमझी में एक 22 वर्षीय लड़के के साथ घर से चली गई थी। 40 दिन बाद पुलिस ने हमें अहमदाबाद मे पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। उसमें मैंने मजिस्ट्रेट को कहा था, कि मैं अपनी मर्जी से गयी ती परंतु सैशन जज की कोर्ट में मैंने अपने पिता की इच्छा पर लड़के के खिलाफ बयान दिये थे। अब मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है, दोनों तरफ की गवाही पूरी हो चुकी है। अब में अदालत को सच्चाई बताना चाहती हूँ। क्या मैं लड़के को बचवा सकती हु ?

I am a 19 years old girl, 5 years ago due to my immaturity, I had elpoed with a 22 years old boy.The Police had arrested us after 40 days and produced us before the Magistrate at Ahmadabad.There I had told the Magistrate that I had gone willingly and with my consent.However,in the Court of Session, upon the wishes of my father I has deposed against the boy.Now,my father had died and arguments from both  the sides are over.Now I want to tell the truth to the Court.How can I save the boy ?

एक केस में किसी व्यक्ति को धारदार हथियार से चोट आती है । ड्यूटी पर बैठा डॉक्टर गम्भीर चोट बताकर आई.पी.सी. की धारा 326, 324 की मैडिकल रिपोर्ट बना देता है। दूसरा रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर (एक्‍्सरा करने बाला) एक्‍्सरे रिपोर्ट की गवाही के लिए कोर्ट में नहीं आता, परन्तु मजिस्ट्रेट अभियुक्त को केवल MLC के आधार पर सजा कर देता है। क्या सजा करना ठीक है ?
Ina case, a man is injured with a sharp weapon. The Doctor, on duty makes a medical report of grievous injury u/s -326/ 324 IPC. During Trial, the radiologist who prepared X-ray Report does not come for deposition in the Court. But the Magistrate, merely on the basis of MLC, sentences the accused. Is the Judgement Sustainable?

सर, क्‍या स्कूल टीचर पर अनुशासनहीन बच्चे की पिटाई करने पर आई.पी. सी. की धारा-323 का मुकदमा करना ठीक है?
Sir, is it correct to file a case under Section -323 of the IPC against the teacher who beats up an undisciplined child. Is there a provision in law to help the school teacher?

क्या पत्नि को घर चलाने का खर्चा अथवा पत्नि की निजि जरूरतों का खर्चा न देना भी घरेलु हिंसा के अपराध में आता है ? क्या पत्नि उपरोक्त बात की शिकायत का मुकदमा दर्ज करा सकती है?
Is not giving adequate money to the wife for her personal expenses and the money to run the household become a part of Domestic Violence? Can a wife sue her husband in the court for above Said?

सर, एक महिला ने नसबन्दी कराई थी, फिर भी उसको बच्चा हो गया। क्या महिला डॉक्टर पर केस कर सकती है ?
Sir, despite sterilization ,a lady gave the birth to a child.Can the lady file a case against the doctor who had done the operation ?

भारत में स्कूल और कालेजों में रैगिंग (Ragging) पर क्‍या कानृन है ?
What is the Law against Ragging in Schools and Colleges in India ?

सर,एक महिला बदले की भावना से, अपने पारिवारिक दुश्मन की लड़की को अपने पति और देवर से रेप करवाती है, और स्वयं रेप के दौरान लड़की के हाथ पकड़ती है। क्या तीनो पर गैंग रेप का आरोप लगना चाहिए ?
Sir, a woman seeking revenge. helps her husband and her brother in law in raping a girl of her family’s enemies and
she even holds her hands during the act, Shouldn’t all three
accused be booked in a case of gang rape?

एक महिला जानकर, एक शादीशुदा पुरूष से शारीरिक सम्बन्ध स्थापित का लेती है, बाद में वे शादी कर लेते हैं। क्या दूसरे वाली महिला, पुरूष पर दूसरी शादी एवं यौन शोषण का केस डाल सकती है ?
A woman deliberately makes physical relations with a married man. Subsequently, they get married. Can the second wife prosecute him for Bigamy and Sexual Harassment?

एक 25 वर्षीय लड़के के एक 21 वर्षीय लड़की से शारीरिक सम्बन्ध थे। लड़के ने लड़की को शादी करने का वादा कर लिया। कुछ दिन बाद उस लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया, और लड़के ने शादी करने के लिए मना कर दिया। क्या लड़की बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा सकती है?
A 25 years old boy had physical relation with a 21 years old girl. After some time, the girl gave, the birth to a child. Thereafter, the boy refused to marry her.Can the girl register a case of rape against the boy ?

सर,”भारतीय दंड संहिता की धारा 377 में यदि कोई मर्द दूसरे मर्द के साथ अप्रकर्तिक सेक्स करते हुए पकड़ा जाता है,तो 20 साल की सजा हो सकती है,चाहे उन्होंने अपनी मर्जी से किया हो।”क्या यह सही है?
Sir,upon being caught having unnatural sex by a man with another man,there an be a punishment of upto 20 years under Sec-377 of the Indian Penal Code (IPC). Is this right?

सर, मेरा एक रिश्तेदार जो गाँव का प्रधान (सरपंच) है। उस पर एक गबन का केस चल रहा है। उसने गबन का सारा पैसा ब्याज सहित लौटा दिया है, .
क्या उस पर केस खत्म हो जाएगा?
Sir, one of my relative who is a Sarpanch of a village has been prosecuted for misappropriation. He has returned all the misappropriated money along with interest. Will the case against him be over now ?

अनेकों देशों में इच्छा मृत्यु मान्य है, परन्तु भारत में कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से मर भी नहीं सकता। इसका क्‍या कानूनी पहलु है ?
Many Countries allow Mercy Killing, but in India. one cannot even die with his own will. What are the aspects of this issue
in Law?

यदि ट्रायल कोर्ट की सभी प्रोसीडिंग्स पूरी हो जाए, और केस आर्डर के लिए लग जाएं, क्‍या तब भी प्रोसिक्यूशन की तरफ से यह कहकर कि, कुछ और गवाही बाकी रह गई है, Cr.P.C. की धारा 311 के अन्तर्गत एप्लीकेशन डाली जा सकती है?
Can an application under Sec-311 Cr. P.C. be still put up
after all the proceedings of a trial. Court have been concluded, claiming that some witnesses have been left out?

यदि कोई प्रोसिक्यूशन की तरफ से गवाही दे चुका हो, क्या बाद में वह ब्यक्ति उसी केस में बचाव पक्ष की तरफ से गवाही दे सकता है?
If one has deposed in Court from the prosecution’s side,can he again depose subsequently in the same case from the defendant’s side ?

यदि किसी अजमानतीय (Non-bailable) मामले में किसी व्यक्ति को अपने गिरफ्तार होने का संदेह है,जबकि वह अपने को निर्दोष मानता है। क्या वह निर्दोष मानने वाला व्यक्ति अग्रिम जमानत के लिए सैशन कोर्ट छोड़कर सीधा हाईकोर्ट जा सकता है?
If somenne knowing himself to be innocent in a non-bailable case has the apprehension of his arrest.Can such person go to High Court directly and apply for anticipatory Bail without doing so in Session Court ?

यदि सैशन न्यायाधीश इस आधार पर कि “अब तो चार्जशीट मजिस्ट्रेट को प्राप्त हो गयी है” किसी की अग्रिम जमानत रद्द कर देता है ?क्या हाईकोर्ट में जाकर अभी भी अग्रिम जमानत की पिटीशन लगाई जा सकती है ?
If a Session Judge on the ground that ‘Now charge sheet has been submitted’, dismisses someone’s anticipatory bail, can he still move to the High Court for anticipatory bail?

पुलिस द्वारा किसी संगीन जुर्म में गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को जमानत के लिए क्या विशेष ध्यान देना चाहिए ?
What special precautions should be followed for bail after the Police has made arrest in serious offences?

यदि FIR दर्ज करने के बाद पुलिस Cr.P.C.की धारा 169 के तहत फाइनल रिपोर्ट (केस नहीं बनता, झूठी शिकायत है) मजिस्ट्रेट के सामने पेश करती है। क्या मजिस्ट्रेट को FIR रद्द करनी पड़ती है ?
If after registering the FIR,the police filed Final Report under Sec-169 (no case made/ false complaint) before the Magistrate. Is the Magistrate bound to cancel / quash the FIR?

यदि मजिस्ट्रेट पुलिस द्वारा पेश की Final Report स्वीकार कर ले, क्या फिर भी दुबारा जाँच की एप्लीकेशन डाली जा सकती है?
If the Magistrate accepts the final report filled by Police,can application of ré-investigation be still filed ?

किसी केस में चार अभियुक्त थे। मजिस्ट्रेट के सामने चार्जशीट आने पर दो को ही चार्ज पर केस का अभियुक्त माना गया, जबकि दो को मजिस्ट्रेट ने छोड़ दिया। क्‍या शिकायतकर्ता दो को छोड़े जाने की विरोध याचिका (Protest Petition) डाल सकता है ?
There are four accused in a Criminal Case. The Magistrate frames charge against only two of the accused, while the other two are discharged / set free. Can the complainant file Protest Petition against discharging the two accused ?

हमारे पड़ोस के पार्क में कुछ लड़के शराब पी रहे थे। पुलिस ने रेड डालकर उन लड़कों को पकड़ लिया और सरकारी अस्पताल में शराब का परीक्षण कराने ले गयी। उनमें से एक लड़का, जिसने अभी LL.B. पास की थी, ने संविधान के अनु. 14 एबं 21 का सहारा लेकर डॉक्टरी कराने से मना करने लगा, परन्तु उसकी नहीं चली। क्या पुलिस जबरदस्ती डॉक्टरी करा सकती है?
In a neighbouring park, some boys were drinking alcohol. Police conducted raid and arrested them. They took them to Govt. Hospital for Medical Test. One of the boys, who had just completed LL.B, started refusing the medical examination citing Art 14-21 of the Indian Constitution, but in vain. Can the police get the medical examination done forcefully?

क्या अदालत लाई-डिटेक्टर अथवा पोलीग्राफ टैस्ट के आधार पर कोर्ट फैंसला सुना सकती है?
Can a Court pronounce its judgment in a case based on the ground of Lie-detector and Poly-Graph test?

क्या पुलिस किसी अभियुक्त का जबरदस्ती लाई-डिटेक्ट, या पोलीग्राफ टैस्ट नार्को-ऐनेलेसिस टेस्ट करा सकती है?
Can police forcefully compel an accused for Lie-detect, or Polygraph or Narco-Analysis Test ?

किसी मामले में एक बार डी एन ए रिपोर्ट अदालत में जमा होने के बाद,क्या कोई पक्ष दुबारा डी एन ए जांच कराने की मांग कर सकता है ?
Can a party ask for DNA examination once again ,despite a DNA report already there in the court in the case ?

क्या टेलफोन पर मैसेज या सुचना देकर FIR दर्ज करायी जा सकती है
Can a FIR be registered by the police on the information received on Telephone ?

क्या सँगय अपराध की लिखित सूचना मिलने पर पुलिस को कानूनी रूप में केस दर्ज करना जरूरी होता है? यदि हाँ तो पुलिस वाले ऐसे मामलों में FIR दर्ज ना करके, कैसे बचे रहते हैं?इन्हें सस्पैंड क्यों नहीं किया जाता है?
Is the registration of FIR mandatory upon receiving of Information of cognizable offence? If yes, then how do police officers remain safe even after not registering FIRs in such cases? Why are they not suspended?

एंक हत्या के केस में, पुलिस ने मिली भगत से रिवाल्वर, खाली खोखा (Cartridges) और खून से सने कपड़े बैलिस्टिक एक्सपर्ट एवं केमिकल ऐगजामिनर को टैस्ट के लिए नहीं भेजा। क्या अभियुवत बरी हो जाएगा ?
In a murder case, Police in collusion with accused person did not send revolver, empty cartridges, and blood stained clothes to Ballistic Expert and Chemical Examiner for testing. Will the accused person be acquitted?

एक हत्या के केस में मृतका द्वारा छोड़े, प्रेम पत्र की हैंड राइटिंग के विवाद में, स्वयं एक जज साहब ने हैंड रइटिंग का निर्णय ले लिया । क्या ऐसा करना कानूनी ठीक है ? क्या हैंड रइटिंग एक्सपर्ट की राय लेनी जरूरी नहीं थी ?
In a murder case, in question of handwriting in a love letter left behind by the deceased, the Judge himself made a decision. Is it legally permissible? Was it not mandatory to take the opinion of a handwriting expert?

एक मर्डर केस के दो अभियुक्त, जज को एप्लीकेशन फाईल करके, केस निरिक्षक (1.0.) द्वारा तैयार की गई केस डायरी की ‘फोटो कापी लेना चाहते हैं, (केस डायरी, केस निरीक्षक (1.0.) द्वारा लिखे गये वो नोटस होते हैं, जिसमें आई. ओ. मुलजिम की गिरफ्तारी के बाद की कार्यवाही लिखता है, जैसे, उस केस के सिलसिले में वह आई.ओ. किस दिन कहाँ गया, और क्‍या किया)। क्‍या अभियुक्त केस डायरी लेने के हकदार हैं?
In a murder case, two accused file an application to take photocopies of the case diary prepared by the I.0. Can they rightfully do so? (Case diary is those notes prepared by the Investigation Officer (I.0.), in which 1.0. records the investigation after the quest of the accused, like when did he go and what did he do ?

सर, “हमारे देश में 80% हिन्दु होने के बावजूद भी गाय या बैलों को खुले आम काटा जाता है” क्‍या इसके विरूद्ध कोई कानून नहीं बनाया जा सकता?
Sir, Country despite being populated with 80% Hindus, Cows and Oxen are openly slaughtered. Can’t a law be made against this practice ?

किन-किन राज्यों में गाय को खुले रूप में नहीं काटा जा सकता है?
Which are those states, in which cow slaughter is totally banned?

किन-किन राज्यों में गाय काटना और गाय माँस खाना कानूनी अपराध नहीं है? :
Which are those states in which cow slaughter and beef eating are not crime ?

सर, मार्च 2015 में साईबर धारा-66A को समाप्त करने की लोगों ने सुप्रीम कोर्ट की बहुत तारीफ की थी ? यह क्‍या मामला था?
Sir,the Supreme Court of India had abrogated Sec-66A of IT Act,in March 2015 and the people of the country admired it with great extend. Kindly narrate the matter in detail,what was actually that ?

सर, थोड़ा सा और बताईये,बाला साहब ठाकरे की मृत्य के दौरान किन शब्दो के लिए मुंबई की लड़कियों पर IT की धारा 66A लगाई थी ? वह क्या प्रकरण था ?
Sir, please elaborate a little more as to for what expression were the two Mumbai girl charged under Sec 66A of IT Act during Bala Saheb Thakre’s death. What was the whole story ?

सर मेरी बढ़ी बहन के पति ने उसे छोड़ रखा है, उसकी दो साल की लड़की भी है, जो दादा दादी के पास है। दादा दादी कहते हैं कि ‘इस बच्चे की प्रॉपर्टी के मालिक हम हैं, तो इसे भी हम ही रखेंगे’ मेरी बहन अपना बच्चा अपने साथ रखना चाहती है। क्या करें?
Sir,my elder sister is estranged from her husband. She has a two year old daughter who lives with her grandparents, The grandparents claim, “since we are the owner of the property of the child, the child will also be with us forever.” My sister wants custody of her child with her. What should she do ?

वैसे तो इश्योर्ड गाडी से एक्सीडेंट होने पर मृतक को मुआवजा (Compansation) इनसुरेंस कंपनी देती है। यदि गाडी इन्श्योर्ड ना हो और ड्राइवर पे देने के लिए कुछ न हो तो मृतक को मुआवजा कैसे मिलेगा? ..
Though Insurance Company is bound to give the compensation to the incumbents of the deceased after the accident.If in case when neither vehicle is insured nor the driver of the vehicle is economically too sound to pay,how will the incumbents of the deceased get compensation?

सर, मैं एक 70 वर्षीय वृद्ध हुँ। मेरे एक बेटा और एक बेटी है। दोनों शादीशुदा है। मेरे बेटे की बहु ने मेरे घर पर कब्जा किया हुआ है, जबकि मेरे बेटे का उससे तलाक का मुकदमा चल रहा है। क्‍या मैं अपना मकान खाली करा सकता हूँ। वह कहती है “मैं इस घर में ब्याह कर आई थी, मैं मकान खाली नहीं करूँगी।” मैं क्‍या करूँ?
Sir, I am an old man of 70 years. I have a son and a daughter, both are married. The wife of my son has forcibly got possession upon my house, whereas a divorce case instituted by my son is pending in Court. Can I get my house vacated? Please guide me, what should I do?

क्या राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका रद्द करने के बाद भी फाँसी की सजा रोकी जा सकती है?
Can the death punishment be stopped even after the dismissal of Mercy Petition by the President ?

यदि कोई महिला इस कारण से आत्म-हत्या कर ले, कि उसके पति के किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध थे, तो क्या पति को IPC की धारा 306 का मुलजिम बनाकर आत्म-हत्या के उकसाने की सजा दिलाई जा सकती है?
If a woman commits suicide because her husband was having Physical relations with another woman. Can her husband be made an accused of abetment to suicide, u/s 306 of IPC?

सर, क्‍या आप भारत में अदालती प्रक्रिया एवं अदालती न्याय से सन्तुष्ट हैं? आपके अनुसार कितने प्रतिशत लोगों को वाकई न्याय मिलता हैं?
Sir, are you satisfied with the judicial procedure and Court of justice in India. In your opinion, what percentage of litigants actually get Justice?

सर, संविधान में पद की गरिमा को किस आधार पर आँका जाता है ? फौज के जनरल की पद प्रतिष्ठा और सुप्रिम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की प्रतिष्ठा में कौन बड़ा है ?
How can one scale the dignity of designation of post provided in Indian Constitution’? Who is greater than another in two designations, that of the Army General and the Chief Justice of India ?

सर, पुलिस अभियुक्त पर अनाप-सनाप धाराएँ लगा देती है और अभियुक्त डर जाता है, जिसके कारण पुलिस तो खाती ही है, वकील भी धाराओं से डराकर अभियुक्त का शोषण करता है। आप क्‍या कहेंगे?
Sir, the Police usually imposes upon the accused irrelevant sections of IPC. Because of that accused gets afraid. As a result of which, not only the police takes bribe, the lawyers also exploit his situation. What is your reply?

सर, हाई कोर्ट या सुप्रिम कोर्ट के जजों की नियुक्ति कैसे होती है?
How are the Judges of the High Courts and the Supreme Court appointed?

सर, यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी में क्या अन्तर होता है?
Sir, What is the difference between University and Deemed University?

क्या भारत का कोई राज्य यह कानून बना सकता है कि, उस राज्य में केवल उस राज्य की स्थानीय भाषा ही बोली जाएगी?
Can a State of India make a law that, only the Local language of the State will be spoken in the State?

सर, आजकल झूठे दहेज के केस में अरैस्ट कराकर पैंसे एंठेने का धंधा बड़ा फलफूल रहा है क्या आपके पास कोई ऐसा विकल्प है, ताकि बेगुनाह अरेस्ट से बच सके?
Sir, these days the corrupt and unethical practice of filing false dowry cases and getting arrested to make money is on the rise. Do you have any alternative to this practice, so that the innocent may be saved ?

क्‍या कोई गैर मुस्लिम इस्लाम धर्म अपनाकर, दूसरी बीवी रख सकता है? सुना है, एक मुसलमान चार बीवी तक रख सकता है।
It is heard, that a Muslim can have up to four wives. Can a Non- Muslim keep two wives after converting into Islam?

सर, “गाय भैंस काम के पशु हैं, उन्हें काटा जाता है, जबकि देश में कुत्तों का कोई योगदान नहीं है, बल्कि उल्टा गन्दगी फैलाते हैं और उनके काटने पर रेबीज का खतरा बना रहता है। क्‍या कुत्तों को मारने पर कोई पाबन्दी है?
Sir, “Cows and buffalos are useful animals yet they are slaughtered, whereas there is no contribution of dogs, they even spread filth. There even exists a danger of Rabies if they bite. is there any legal restriction to kill them?

सर, एक बात कानून से हटकर पूछा? चीन में आतंकवाद क्‍यों नहीं पहुँचा?
Sir, can I ask a question beyond the law? Why did Terrorism not reach China?

एक पार्क में कुछ लड़के किक्रेट खेल रहे थे। किसी बच्चे की गेंद से पार्क के साथ खडी एक कार का शीशा टूट गया। पुलिस ने चार लड़कों को
Cr.P.C. की धारा 107/151 में बन्द कर दिया। क्‍या पुलिस ने ठीक किया?
Sir, Some boys were playing cricket in a Park. A boy broke the wind screen of a car parked nearby. Police arrested four boys u/s 107/151 of Cr. P.C. Did Police do right?

क्या रेप की पीड़ित महिला सीधा कोर्ट में ब्यान दर्ज करा सकती है?
Can a rape victim get her statement recorded directly in Court?

कुछो के लिए अदालत मजबूरी में शरण की दहलीज होती है, और कुछों के लिए मात्र हार-जीत का नशा व जुनून होती है कैसे ?
For some people, going to ‘Court is the last alternative, whereas some go only for taking issues of victory or defeat’.How ?

कुछ समय पहले ‘सेन्ट्रल पोल्युशन कंट्रोलर’ ने कहा था, कि कूडा जलाने के सम्बन्ध में नया कानून लागू होगा। कृप्या उसका संक्षेप में वर्णन करें? Sometime ago. ‘Central Pollution Control Board’ issued an important order and gave some directions to be followed regarding burning of the litter. Please tell, what are those?

क्या कोई मर्द अपने पार्टनर की मर्जी से ही सही, उसके साथ अप्राकातिक सेक्स कर सकता है?
Can a man do unnatural sex with the consent of his partner?Is it legal in Law ?

सर, गरीब के लिए कई बार, जमानत आदेश होने के बाद भी, जेल से बाहर आना मुश्किल होता है।इस बारे में आप क्‍या कहेंगे?
Sir, for poor people, it is difficult to be released from jail, even after Bail Order has been passed. Please explain. ………….

यदि बहु अपने सास ससुर का अपमान व अनादर करती है, उन्हें घर में नहीं रहने देती है, क्या ऐसा करना तलाक का आधार बन सकता है?
If a daughter-in-law insults her in-laws and doesn’t allow them to live in their house, can it become the ground of divorce?

यदि रेलवे पैसे लेकर भी अच्छी सुविधा ना दे. अथवा यात्री के साथ रेलवे चीटिंग या धोखा करे, तो उसकी शिकायत कहाँ और कैसे करें;
If Railway cheats the Passengers or does not provide good facilities as they are bound. Where and how Can one complain?

शादीशुदा होने के बावाजूद, दूसरी शादी करना एवं दूसरी महिला के साथ रहने में क्या अन्तर है? इसे रोकने में कानून कितना सक्षम है?
What is the difference for a married man between ‘getting another married and to live with another woman without marriage’. Up to what extent, Indian Law is able to stop these practices?

सर, आपने अपनी पहली किताबों में अपने एक जबाब में लिखा था कि “गिरफ्तार किए हुए व्यक्ति को 24 घण्टे के अन्दर अदालत में पेश करना जरूरी है” यदि एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य के ऐसे जंगलों से किसी को गिरफ्तार करती हे, जहाँ दूर-दूर तक कोई अदालत नहीं है, फिर ऐसी स्थिति में पुलिस 24 घण्टे के अन्दर कैसे अभियुक्त को अदालत में पेश कर सकती है?
Sir, you had written in your previous books that “arrested man must be produced before the Court within 24 hours”? If Police of one State arrests an accused from the jungle of another State, where there may not be any Court in nearby, how can the police produce the accused person before the Court with 24 hours ?

सर, एक मर्डर केस में फोन रिकार्डिग के आधार पर एरिया पुलिस मेरे दोस्त को रोज फोन कर रही है और थाने आने को कहती है, जबकि उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। वह एक शरीफ और डरपोक किस्म का आदमी है। सर, शीघ्र बताओं वह क्या करे?
Sir, Police, in a murder case, based on phone recordings, has been harassing my innocent friend, calling him daily, for coming to police station, whereas he has no concern with this case. He is a quite gentle and timid man. Sir, suggest to me immediately, what shall he do ?

एक मुस्लिम परिवार में शादी के तीन वर्ष के अन्दर एक महिला की मृत्यु हो जाती है, जिसे बिना पोस्ट-मार्टम किए चुपचाप कब्र में दफना दिया जाता है। महिला के माता पिता बॉडी का पोस्ट-मार्टम कराना चाहते हैं। जबकि पति-पत्नि का कोई विवाद नहीं था। क्या बॉडी का पोस्ट मार्टम कराया जा सकता है ?
A Muslim woman dies within 3 years of her marriage, she is, hurriedly buried without post-mortem. Knowing the incident parents of deceased want to get dead body disinterred for the post-mortem. Whereas there was no dispute between husband and wife. Can the dead body of the woman still be got disinterred for the post-mortem?

क्‍या मजिस्ट्रेट किसी मामले की सी.बी. आई. (CBI) जाँच कराने के आदेश दे सकता है ?
Can a Magistrate order investigation to be carried on by CBI?

क्या अपराधिक मामलों में शिकायत करने की कोई समय सीमा होती है? समय सीमा (Limitations) का क्‍या प्रावधान होता है
Is there any time limitation for a criminal case or complaint? What are the provisions for limitation?

क्या समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी कानूनी कार्यवाही शुरू करने की कोई गुंजाइश होती है ?
In there any scope for a matter to file in the Court even after the time limitations are over ?

एक मामले में छोड़ी गई लिखित वसीयत के आधार पर अदालत किसी को एक जायदाद का वारिस मानती है, जबकि कुछ दिन बाद कोई अन्य व्यक्ति
उस वसीयत को नकली बताकर, उस वारिस पर IPC की धारा 419, 468, 471 आदि के अर्न्तगत क्रीमिनल केस दर्ज करा देता है। अब पहले वाले कोर्ट के फैंसले का क्‍या होगा ?
A Court ,on the basis of the written ‘will’ has accepted a man the here of a property. Another man challenges that ‘will’ as a fake and fictitious in the court and registers a criminal case against the heir u/s 419, 468 & 471 IPC Now, what will happen to the previous order of the court?

यदि कोई 21 साल का लड़का किसी 16 वर्षीय मुस्लिम लड़की को लेकर… भाग जाए और वे कोई शादी भी ना करें। दो वर्ष बाद पकडे जाने पर क्या केस बनेगा?
If a 21 year old boy runs away with a 16 years old Muslim girl but does not marry her. After being caught after 2 years, what cases will he be charged under?

एक सरकारी कर्मचारी का 20 साल नौकरी में होते हुए, पढाई का सर्टिफिकेट नकली पाया गया। इस केस की जाँच पड़ताल या विचारण कहाँ की पुलिस एवं अदालत करेगी, जहाँ से नकली सर्टिफिकेट बनवाया था, अथवा जहाँ नौकरी पर रहते हुए नकली का पता चला?
A man being Govt. servant for last 20 years is found guilty of submitting false and fake certificate, while applying for the job. This case will be looked into by which police/ court? Whether it is the place from where he had procured the certificate or the place where he was arrested?

भारतीय पुलिस बल में क्‍या असमानताएं और कमी हें? ध्यान से पढ़ें।
What are disparities, inequalities and demerits in the Indian Police? (Please imbibe it attentively)

भारतीय पुलिस के सिद्धान्त और व्यवहार में क्या अन्तर है? अथवा “ भारतीय पुलिस के हाथी दाँत खाने के ओर दिखाने के और”। केसे?
What are the differences between ‘principles’ and ‘practices’ of Indian Police?

चेक बाउन्स के केस के चलते, यदि शिकायतकर्ता मर जाये, तो क्या मृतक के उत्तराधिकारी केस को आगे चला सकते हैं?
If in cheque bounce case, the complainant dies, Can the heir of the complainant carry on the case ?

हत्या के एक केस में एक आरोपी, अपने को घटना के समय नाबालिक (Juvenile) होने का दावा करता है। अपनढ होने के कारण वह उम्र के साक्ष्य (Proof) लिए किसी ज्योतिषी द्वारा बनाई गई जन्मपत्री अदालत में पेश करता है। क्या अदालत जन्मपत्री को उम्र शबूत के रूप में स्वीकार कर सकती है?
In a murder case, an accused claims himself to be a juvenile at the time of ‘incident. Being an illiterate, he is able to produce only a horoscope made by an astrologer as the proof of date af birth. Can the court admit the horoscope as the proof of date of birth?

एक माल ढोने वाले वाहन से गिरकर दो लोग मर जाते हैं। मृतक पक्ष की तरफ से इंश्योरेंस कम्पनी से मुआवजा को मांग की जाती है, परन्तु इंश्योरेंस कम्पनी मुआवजे दे देने से मना कर देती है, क्योंकि मृत्यु माल ढोने वाले वाहन से हुई थी। क्या इंश्योरेंस कम्पनी मुआवजा देने को मना कर सकती है?
Two persons die falling from a goods carrier. The Victim Party demand compensation from the insurance company. But the insurance company refuses claiming that goods carrier is not for passenger. Can the insurance company deny to give compensation in the case?

सर, आजकल देहात में जुगाड़ गाड़ी (लकड़ी के पट्टे पर इंजन लगाकर) बहुत चल रही हैं। क्या उस गाड़ी के एक्सीडेंट के केस में पीडित को मुआवजा मिल सकता  है ?
Sir, These days, ‘Jugad’ Vehicles (engine put on wooden planks) are usually seen in rural areas. Is a victim of an accident with ‘Jugad’ entitled to get compensation?

यदि कोई फौजी आदमी, छुट्टी पर अपने गाँव आने के दौरान झगडे में किसी की हत्या कर देता है, तो क्या उसका केस आर्मी कोर्ट के द्वारा सुना जायेगा, अथवा सामान्य जूडिश्यिल कोर्ट द्वारा सुना जाएगा ?
If an army man, on leave from army, commits a murder in his village. Will the trial of the case proceed an Army court or in general Judicial Court?

भारत के कुछ सिक्ख यात्री बाघा बोर्डर के रास्ते से पाकिस्तान में ननकाना साहिब घूमने गए थे। पाकिस्तान में उनकी बस का एक्सीडेंट हो गया। क्या मुआवजे की पिटीशन भारत में डाली जा सकती है?
Some Sikh visitors from India had gone to Pakistan on religious trip to Nankana Sahib via Wagaha Border. Their bus met with an accident in Pakistan. Can the victims file their petition for compensation in India?

क्‍या नाबालिक आरोपी (Juvenile) को जमानत देना जरूरी होता है?
Is it compulsory to release Juvenile accused on bail?

क्‍या कोई अभियुक्त, यह माँग कर सकता है, कि मेरे केस की चार्जशीट की कापी मुझे मेरी मात्र भाषा में ही दी जाए?
Can an accused make a demand for charge sheet should be provided to him in his own mother tongue?

किसी अपराधिक केस में पिता पुत्र आरोपी होते हैं। बेटा अमरीका में शिफ्ट हो जाता है, और अपने वकील के माध्यम से कोर्ट के सामने व्यक्तिगत उपस्थिति (Personal Appearance) की छूट माँगता हैं। क्या उसे व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मिल सकती है ?
In a criminal case, both, father and son, are the accused. After some time, the son shifts to USA. The son, through his Lawyer
makes a request to the court for exemption from personal appearance. Can he be exempted from the same?

बिजली का एक मीटर रीडर ड्यूटी के दौरान मीटर की शिकायत पर, किसी के घर में प्रवेश करता है, वहाँ घरवालों से मैन हैडलिंग (झगड़ा) हो जाती
है। दोनों पक्ष पुलिस कॉल करते हैं। मीटर रीडर सरकारी काम में बाधा डालने (IPC-186) का केस दर्ज करवा देता है, जबकि दूसरे पक्ष से महिला छेड़छाड़ का मुकदमा मीटर रीडर के विरुद्ध दर्ज करवा देती है। क्या मीटर रीडर का केस सरकार लडेगी?
A meter reader of ectricity Deptt. during his duty,enters in a house regarding a fault in the meter.There fight ensues between the meter reader and the residents.Both parties make police call.The Meter Reader gets an FIR registered u/s 186 IPC against the residents,whereas a woman from opposite side registers a complaint of harassment u/s 354 IPC Will the Govt. contest the case on behalf of the Meter Reader or he himself will have to fight the case?

हैंडराइटिंग रिपोर्ट और फिगंरप्रिंट रिपोर्ट में कौन सटीक मानी जाती है, या दोनों रिपोर्टस का महत्व एक समान होता है ?
Which report is considered as more authentic between ‘Handwriting Report’ and ‘Finger Print Report’ or are they both given same value?

हमारे गाँव में अपने भतीजे के मर्डर केस में मृतक के चाचा ने ही पुलिस को हत्या की खबर दी थी, और उसी चाचा ने ही हत्या को FIR लिखाई थी। अब चाचा हत्यारों के पास उठता-बैठता है, और दोस्ती रखता है। क्या चाचा केस खत्म करा सकता है ?
In our village, in a murder case of the nephew, the paternal uncle of the deceased was the complainant. He also had given the written information to police for FIR. Now the uncle has made friendship with accused persons. Can the‘uncle make the FIR quash ?

क्या पुलिस किसी का पासपोर्ट जब्त कर सकती है ?
Does police have the power to impound someone’s passport’ ?

सर, मै एक छोटा सा वकौल हूँ और उत्तर प्रदेश की एक जिला अदालत में practice करता हूँ। में आपसे पूछना चाहता हूँ, कि क्या अदालत की अवमानना का कानून जनता के साथ-साथ वकीलों में भी एक भय की भावना पैदा नहीं करता है? बहुत से वकील अदालत में इसलिए खुली बहस नहीं कर पाते कि कौन-सी बात, जज को बुरी लग जाए ।
Sir, I am a small Lawyer, practicing in the Distt. Court in Uttar Pradesh. I want to ask you, “Does the contempt of court law not create a fear and desperation in not only general people but in advocates and Lawyers as well”? Many Lawyers are not able to argue openly due to the fear of what might be held in leis contempt by the judicial officer of thought, and which sentence may hit Judicial officer’s dignity. What is your reply ?

सर, कन्टैम्प्ट के बारे में कुछ और बताएं कि. ‘कन्टैम्ट्ट ऑफ कोर्ट ‘ का चार्ज कब ओर कैसे लग सकता है ?
Sir, tell me more about the ‘Contempt of Court Act’ and let me know specially, when and how the charge of contempt of court can be imposed ?

सर, हम एक दम्पत्ति हैं, हम कोई बच्चा गोद लेना चाहते हैं। कृपया बताएं, गोद लेने की क्या प्रक्रिया होती है?
Sir, we are spouses and want to adopt a child. Please tell us,the procedure for Adoption ?

एक केस में अदालत के सामने केस निरीक्षक (I.O.) 8 साल पुराने केस की कहानी भूल जाता है, क्या वह केस निरीक्षक (आई.ओ.) गवाही के दौरान अपनी
याद ताजा करने के लिए, जज के सामने केस फाईल पढ़ने के लिए माँग सकता हें?
Can a police investigation officer (I.0.) ask for case file in presence of Judge to recollect his memories regarding the case incident, which he had forgotten?

“Cr. P.C. की धारा 319 के अनुसार, “जज केस परिस्थिति के अनुसार किसी भी ऐसे व्यक्ति को अभियुक्त बना सकता हे, जिसका FIR में नाम नहीं हो।” क्या रिश्वत के मामले में भी जज रिश्वत लेते पकडे गये व्यक्ति के अलावा, किसी अन्य व्यक्ति को अभियुक्त बना सकता है?
As per u/s 319, Cr. P.C. as per the circumstances of the case, a Judge can make any person as an accused, even if his / her name is not in the FIR. In corruption cases, can a judge make such other person also an accused, whose name is‘not in the FIR?

क्‍या लोक अदालत (LOK ADALAT) के फैंसले के खिलाफ अपील की जा सकती है?
Can an order of ‘Lok Adalat’ be challenged in appellate Court?

एक केस में पुलिस किसी व्यक्ति पर हत्या की FIR दर्ज करती है, और चार्जशीट में भी हत्या (धारा-302) का अपराध दिखाया जाता है, परन्तु ट्रायल के दौरान अदालत उसे IPC को धारा 306 में दण्ड सुनाती है, जबकि चार्जशीट में तो वह धारा मौजूद नहीं थी। क्या अदालत का फैंसला ठीक है?
In a criminal case, Police registers FIR and submits charge sheet against an accused person u/s 302 IPC only. Is Court pronounces him guilty of abatement u/s 306-IPC. Is the order of Trial Court sustainable and legal?

आजीवन सजा पाया मुलजिम कितने दिन में जेल से वापिस आ जाता ? क्‍या आजीवन कैद की सजा 20 वर्ष में पूरी हो जाती है ?
Does ‘Life Imprisonment’ mean the Jail of 20 years ? Or, After how long does a convict of life imprisonment come back from jail ?

एक केस में, एक महिला ने अपने पडोसी पर बलात्कार का आरोप लगया था। गवाही के दौरान मेैडिकली रेप तो सिद्ध नहीं हो सका,परन्तु परिस्थितियों एवं तथ्य के आधार पर रेप करने के प्रयास का दोषी माना गया, और उसे धारा 376/511 के अर्न्तगत सजा सुनाई गयी। क्या यह ठीक हुआ?
In a case, a woman had lebeled the allegation of rape on her neighbourer. During Trial, allegation of rape could not be proved medically but on facts and circumstances of the case, he was held guilty of attempt to rape. Therefore he was convicted u/s 376/511. Is it correct?

अपराधिक कानून को भाषा में ‘इन्टरलोक्युटरी ऑर्डर’ (Interlocutory Order) क्या होता हे?
What is the meaning of ‘Interlocutory order’ in criminal Law ?

सर, कुछ समय पहले मेरे भाई को दो लोगों ने चोट पुहँचाई थी। पुलिस ने IPC की धारा 325, 326 व 34 के अर्न्तगत आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज किया था। कोर्ट ने मुख्य आरोपी को सन्देह लाभ देकर बरी कर दिया। पुलिस आगे अपील नहीं कर रही है। क्या हम मुख्य आरापी, जिसे अदालत ने बरी किया है, के खिलाफ, ऊपर को अदालत में अपील कर सकत हैं?
Can the victim in criminal case file an appeal against the order in which main accused got acquitted, if police does not do so?

सर, सड॒क बनाने वाले एक ठेकेदार ने सडक बनाने में घटिया मटेरियल लगाया था। उस पर मुकदमा दर्ज हो गया था। मामला मध्यस्थता केन्द्र में पैंडिग था, अब उस ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कैसे हुआ, एक तरफ मध्यस्थता, दूसरी ओर गिरफ्तारी?
Sir, a civil contractor was prosecuted u/s 406, 407 and 420IPC for using inferior material in road making. The case was
pending in Mediation Centre, but Police arrested him and produced him before the court. How is it possible; on one hand
mediation and an arrest on other hand?

दो लड॒कों ने एक व्यापार शुरू किया था। उनमें से एक ने बिना पूछे व्यापार के पैसे अपने fifa काम में खर्च कर लिए। दूसरे साझेदार ने 406/420 का
मुकदमा दर्ज करा दिया। अब पैसे गबन करने वाला लड़का कहता है, कि में आधे का साझेदार था, मेरे भी पैसे थे, यह गबन नहीं है। इसका कानूनी पहलु
क्या हे?
Two boys had started a joint business. One of them took out some money from business and used it for personal purpose.
Other boy got a case registered u/s 406, 420IPC. The accused replied in his submission that half of the money was his own
also hence, so it was not misappropriation. What’are the legal facts of this case ?

यदि तय करने के बाद कोई मुवक्किल (client) वकील की फीस ना दे, तो क्या वकील अपने मुवक्किल के खिलाफ 406 एवं 420 का केस डाल सकता है?
If after settlement, a client refuses to pay the lawyer his fee,can such lawyer file a suit against his client u/s 406 and 420 of IPC ?

सर, मेरी बहिन के घर चोरी हो गयी थी। इस चोरी में लगभग 50 तोले सोना चोरी हो गया था। बाद में चोर पकड़े गये थे। कोर्ट ने सारा सोना मेरी बहिन
को सुपरदारी में दे दिया था, और कहा था कि जब तक केस खत्म ना हो जाए, इस सोने को बेचना नहीं हैं, परन्तु मेरी बहिन अपनी लड़की की शादी
के लिए वह सोना बेचना चाहती है? वह क्या करें?
Sir, there was a theft in my sister’s house in which about 500gms of gold was stolen. Later the culprits were caught and the gold was given to my sister on ‘superdari’ by court, with instructions not to sell it before termination of the case. Now she wants to sell it for her daughter’s marriage. What should she do ?

सर, मेरे जानकार एक रिक्शेवाले का रिक्शा एक बिजनिस मैन की नई कार से रगड गया। कार वाले ने रिक्शे वाले के सिर में घूसा मार दिया। रिक्शेवाला
वही ढेर हो गया, उस दिन गर्मी भी ज्यादा थी। अब उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। कार वाला कुछ दिन पहले ही जमानत पर आया है। क्‍या कानून में ऐसा कोई प्रोविजन है, कि उसके परिवार को आरोपी की तरफ से | कोई आर्थिक सहायता मिल जाए, क्योंकि मृतक के घर वाले बहुत गरीब हैं ओर आरोपी बहुत अमीर है?
Sir, I know a rickshaw puller whose rickshaw scratched a – business man’s car. The business man came out of the car and hit a hard blow on the head of rickshaw: puller. The a rickshaw puller died on the spot. It was a hot day. Now there is no earning member in the family of rickshaw puller and the businessman is out on bail. Is there any provision in law for any financial help from accused to victim’s family as victim was a poor man?

सर, क्या कोई फाईनेंस कम्पनी किस्त अदा करने में असमर्थ होने पर खरीददार से कार वापिस छीन सकती है?
Sir, can a finance company take possession of a car, if the person is unable to repaythe loan ?

क्या पुलिस केस में पीडित व्यक्ति अपना नया वकील ऍंगेज (Engage) कर सकता है, या सरकारी वकील पर ही निर्भर रहना पडेगा?
Can aggrieved person engage a Private Lawyer in Police case or is he dependent on Public Prosecutor only ?

क्‍या अदालती कार्यवाही में अभियुक्त को भी सच बोलने की शपथ दिलाई जाती है?
Does an accused person also take an oath of speaking truth, while deposing in the court ?

एक रेप केस में, मजिस्ट्रेट रेप पीड़िता के, धारा-164 के बजाय कलमबन्द कर लेता है, परन्तु कुछ समय बाद रेप पीड़िता की मृत्यु हो जाती हे, और मैडिकल परीक्षा करने वाला डॉक्टर पागल हो जाता है, इसलिए अदालत की ट्रायल के समय दोनों में कोई भी गवाही नहीं दे पाता, क्या आरोपी को अब
भी दोषी ठहराया जा सकता है?
In a rape case, a Magistrate records the statement of rape victim u/s 164 Cr. P.C. But the very next day, the victim dies and the doctor who conducted the Medical Examination of the victim girl also becomes insane. There is now left no eyewitness in the case. Can the accused be still held guilty of the offence?

क्‍या वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) द्वारा गवाही देना भारत में मान्य है ?
Is deposing through video recording legal in India ?

थदि जमानत पर छूटा हुआ कोई आरोपी, दूसरा अपराध कर देता है, तो केस के परिणाम पर क्या प्रभाव पड़ता है?
If an accused released on bail commits another crime, what affect does it have on the result of this case?

एक व्यक्ति बहस (Cross-Examination) के दौरान जज के सामने यह , कहता है, कि उसने किसी अन्य आदमी के बहकावे में आकर बयान दिये थे, जो कि सच नहीं थे। इस बात पर अदालत की क्‍या प्रतिक्रिया हो सकती है?
A witness, during Cross-Examination, declares his Chief- Examination false and untrue and says that it was made a under influence of someone. What can be the Court’s reaction in such case?

एक प्रापर्टी डीलर किसी से झूठ मूठ का सौदा करके , किसी व्यक्ति से दस लाख रूपये एडवांस बतोर ले लेता है, बाद में उसकी चीटिंग का पता चलता है। अब वह तय ब्याज के दस लाख की पूरी रकम लौटाने को राजी है। क्‍या प्रापर्टी डीलर पर चल रहा 420 की धारा का केस खत्म हो जाएगा?
A property dealer receives 10 Lacs Rupees as an advance in a fake deal. Subsequently cheating in revealed. Now the property
dealer is ready to refund the money with interest. Can the FIR u/s 420 IPC registered against him be quashed?

एक झगडे में पुलिस किसी व्यक्ति पर आई.पी.सी. की धारा-308 का. मुकदमा दर्ज करती है। केस मैरिट पर आने पर, क्या अदालत पुलिस को यह निर्देश दे सकती है, कि वह चार्जशीट में धारा-308 के स्थान पर धारा-307 दर्ज करे, (क्योंकि धारा-307 अधिक गम्भीर होती है)?
Can court order Police to alter the sections of a Crime?

कार्यस्थल पर काम करने वाली महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचने के लिए क्या कानूनी प्रावधान हैं?
What are legal provisions for protection of working women from sexual harassment at work place?

एक वारदात में, एक व्यक्ति को गोली लगती है। किसी मजिस्ट्रेट की उपलब्धता ना होने के कारण, वहाँ का थाना इन्चार्ज जो इन्सपैक्टर पद पर था, डाक्टर की उपस्थिति में पीड़ित के बयान लेता है। पीडित व्यक्ति अपने बयानों में किसी भी अपराधी को ना पहचानने का बयान देता है। परन्तु अगले दिन पीडित व्यक्ति अपने एक दुश्मन का नाम मजिस्ट्रेट को यह कहकर बताता है, कि उसने गोली मारी है और बाद में मर जाता है। क्या यह कथन मृतक की ‘डाईग डिक्लेयरेशन’ (Dying-Declara-tion) माना जाएगा? क्या उस आधार पर सजा दी जा सकती हे?
In an incident a person is shot. The victim gives his statement to Police Inspector in presence of doctor. Due to unavailability of the Magistrate, the victim states to the police that he did not know who shot him. But next day, before the Magistrate, he mentions the name of his old enemy and dies thereafter. Can the later statement be considered his dying declaration? Can punishment be given on its basis?

यदि किसी केस का चश्मदीद Tae (Eye-witness) पुलिस को दिये बयानों से मुकर जाए तो क्या करें?
What should Police do, if an eyewitness of case turns hostile?

एक लूटपाट के केस में अभियुक्त पक्ष, चश्मदीद से ऐसे एफिडेविट साइन करा लेता है, कि ‘उन्होंने वहाँ कुछ नहीं देखा। उन्हें कुछ मालुम नहीं हैं. क्या ऐसे एफिडेविट कानून में मान्य हैं? हे
In a case of loot, the accused party gets affidavits signed by eyewitnesse that they have seen nothing there and that they do not have any knowledge about the incid that the incident.Are these affidavits admissible in the court?

क्‍या डाक्टर की लापरवाही का केस उपभोक्ता अदालत में डाला जा सकता है ?
Can a case of Medical negligense against a doctor be instituted in Consumer Court ?

क्या किसी हत्या के केस में 10 साल के बच्चे की गवाही के आधार पर आरोपी को सजा सुनाई जा सकती है?
Can punishment be given only on the ground of single witness of 10 years old child?

कानून में alibi शब्द कया होता है, इसकी क्या मान्यता है?
What is the meaning of ‘alibi’ in Law? What is its significance ?

एक चेक बाउन्स के मामले में, एक अदालत चैक देने वाले व्यक्ति पर तीन. महीने की कड़ी जेल और 5000/- जुर्माने की सजा सुनाती है। वह अपील में जाता हैं। अपीलय अदालत 3 महीने की सजा कम कर देती है. परन्तु जुर्माना . बढ़ाकर पचास हजार कर देती हे। अब वह पचास हजार जुर्माना चुकाने में. असमर्थ है, क्या अदालत का फैंसला कानूनी रूप से ठीक है?
In a cheque dishonor case, a court sentences accused to undergo rigorous imprisonment of three months and fine Rs 5000/-. The convicted Person goes to appeal. The appellate court reduce the punishment of three months, but increases the fine to 50,000/-.Now the convicted person is unable to pay 50,000/-rupees.Is the Judgment of the Court legally correct ?